ज़हन

अर्श….आसमान में चमकते आफ़ताब की तपिश और

महताब की मोम सी चाँदनी

ज़हन को जज़्बाती बना देते हैं.

सूरज और चाँद की

एक दूसरे को पाने की यह जद्दोजहद,

कभी मिलन  नहीं होगा,

यह जान कर भी एक दूसरे को पाने का

ख़्याल  इनके रूह से जाती क्यों नहीं?

 

****

अर्थ – 

अर्श-आसमान।

आफ़ताब- सूरज।

महताब- चाँद।

ज़हन – दिमाग़।

 

Stay happy, healthy and safe- 166

#CoronaLockdownDay – 166

Rate this:

THERE is a conscience in Man,

a whispering right advice,

restraining unjust hands

which man has almost succeeded in silencing;

but, it is the voice of God;

it can never be made dumb.

Make the children cognizant of it.

 

 

 

Atharva Veda