मित्र

खोज रहें हैं, एक सुदामा सा कोई मिल जाए !

वैसे तो मीत बनाने को

ना जाने कब से ढूँढ रहें हैं कान्हा को भी.

अभी तक वो तो मिले नहीं.

कहते हैं, अहंकार सेकृष्ण को पाया नहीं जा सकता.

अब मीरा-राधा सा निश्छल हृदय कहाँ से लायें?

जो कृष्ण मिल जायें?

इसलिए खोज रहें हैं,

एक सुदामा सा तो कोई मित्र मिल जाए !

 

शुभ मित्रता दिवस !!!!

Happy Friendship Day to all my friends !!

Friendship Day – It falls on first Sunday of August every year. This year its on 2, August 2020 in India.

International Friendship Day is a day in several countries for celebrating friendship. It was first proposed in 1958 in Paraguay as the International Friendship Day – Thursday, 30 July, 2020