Skip to content
किसी को जानना काफ़ी नहीं होता हैं.
जानना है सचमुच में,
तब अच्छाइयों और कमियों के साथ जानो.
जीवन के मोड़ और ऊतार चढ़ाव में पहचानों.
उसके सुख-दुख जानो।
वरना आईना
भी जानता-पहचानता है.
रोते देख रोता है
हँसते देख हँसता है.
पर रहता है दूर, दीवार पर हीं है.
Like this:
Like Loading...