
सोने की चिड़ियाँ- भारत में
आ कर जी भर लूट मचाई.
आज भी उस अमूल्य धरोहर
की बोली लगा रहे हो …….
क्या फ़र्ज़ नहीं बनता
मानवता दिखलाने और हमारे
विरासत हमें लौटाने का ?

सोने की चिड़ियाँ- भारत में
आ कर जी भर लूट मचाई.
आज भी उस अमूल्य धरोहर
की बोली लगा रहे हो …….
क्या फ़र्ज़ नहीं बनता
मानवता दिखलाने और हमारे
विरासत हमें लौटाने का ?
एक सच्ची बात यह है कि ,
जिंदगी के उलझनों …..संघर्षों….
का सामना करनेवाले हम अकेले नहीं .
अनेकों है हमारे जैसे .
जीवन की चुनौतियों से
लड़ते झगड़ते
जुझते अौर उबरते.
इनसे हारना अौर ङरना कैसा?

For happy people, time is ‘filled and planned’. For unhappy people time is unfilled, open and uncommitted; they postpone things and are inefficient.

Michael Argyle

आगे बढ़ने दो हमें भी.
तुम्हारे बोझ संभालने में
हाथ बटाएँगे !!!!
दुनिया को और आगे बढ़ाएँगे .
यह है हमारे हौसलों की उड़ान !!!
उदास मन ने कहा –
गीतों के खत्म होने के बाद
झनकारें रह जाती हैं.
किसी के जाने के बाद यादें……
बातों के बाद वादें……..
फूलों के बाद ख़ुश्बू रह जाती है.
तभी आकाश के उड़ते
रिमझिम बरसते बादलों ने हँस कर कहा –
ऐसे भी तो बन सकते हो –
उनके जाने के बाद देखा .
सतरंगा इंद्रधनुष नभ में चमक रहा था .

If plan on being anything less than you are capable of being,
you will probably be unhappy
all the days of your life.

Abraham Maslow
Believe in yourself. You are braver than you think, more talented than you know, and capable of more than you imagine.

― Roy T. Bennett, The Light in the Heart
एक छोटे से धूप के टुकड़े
का पीछा करते करते
ज़िंदगी पहुँच गई
बंद से खुले में
अंधेरे से रौशनी में.
रौशन हो उठा सारा जहाँ!!!

You must be logged in to post a comment.