हम इंसान हर बात में भेदभाव,
अंतर खोज लेते हैं,
पर कैसा भी फूल क्यों ना हो,
बिना अंतर किए मधुमक्खी उससे
मीठा शहद बना ही लेती है.

हम इंसान हर बात में भेदभाव,
अंतर खोज लेते हैं,
पर कैसा भी फूल क्यों ना हो,
बिना अंतर किए मधुमक्खी उससे
मीठा शहद बना ही लेती है.

हम सृष्टि में अपने आप को सबसे श्रेष्ठ मानते है।मगर ये भी सच है कि इस धरती पर बुरे भी हम ही है।जो भी जीव जंतु इस धरती पर है।वो सारे ही प्यारे और निर्मल होते है।बस हम गौर करें।
LikeLiked by 2 people
सरिता , हम श्रेष्ठ तो है पर बेहद स्वार्थी हैं. जबकि पशु प्रकृति के नियमों का पालन करते हैं और हम प्रकृति से खिलवाड़ करते हैं.
LikeLiked by 2 people
बेहतरीन बात कही आपने।हम जीवनी को लिख सकते हैं और भी कई कारण हमारी श्रेष्ठता का है मगर हमारी स्वार्थी सोच हमें सृष्टि के सभी जीवों से नीचे ला खड़ा करता है मगर हम सोचने को तैयार नहीं।
LikeLiked by 2 people
बहुत आभार अपने विचार बाँटने के लिए.
LikeLike
बहुत सही कहा आपने।हम स्वार्थी है इसलिए ही तो हम उनके जीवन से खिलवाड़ करने से भी नही चूकते।
LikeLiked by 1 person
काश कि श्रेष्ठतम होने के साथ विनम्र भी हों तब विश्व विनाश की ओर बढ़ने से रुक जाएगा .
LikeLike
जी सही कहा!
LikeLiked by 1 person
धन्यवाद .
LikeLike