छवि परामर्श विदेशों में 70 के दशक से आरंभ हुआ था जिसमें फैशन विशेषज्ञ अपने ग्राहकों के छवि सुधारते थे। वे उन्हे व्यक्तिगत शैली, कपड़े, शिष्टाचार आदि के लिए प्रशिक्षित करते, मूल्यांकन करते और फिर मूल्यांकन के आधार पर बेहतर बनाने की कोशिश करते थे।
अब ये राजनैतिक क्षेत्र में भी काम करने लगे हैं। अपनी राजनीतिक छवि बनाने के लिए, धूमिल छवि को सुधारने के लिए मशहूर हस्तियों ने इन्हें काम पर रखना शुरू किया है। लगभग 40 साल पहले से इसकी पढ़ाई भी शुरू हो गई और एसोसिएशन ऑफ इमेज कंसलटेंट इंटरनेशनल (AICI ) की शुरुआत हुई। छवि परामर्श अब एक पेशेवर क्षेत्र हो चुका है.
इमेज कंसलटेंट या छवि सलाहकार का चलन हमारे देश में भी काफी जोरों पर है। लगभग हर बड़े और महत्वपूर्ण नेता, राजनेता, एक्टर इन्हें रखते हैं। जो मीडिया में इन की छवि को सँवारते हैं, और लोगों की नजर में और महत्वपूर्ण बनाते हैं. पर इसके साथ साथ आजकल नया चलन भी है।
जो हर क्षेत्र का नकारात्मक रूप है या दुरुपयोग है। वह है किसी की छवि बिगाड़ने या छवि से खिलवाड़ करना। आजकल इसे भी इस्तेमाल में लाया जाता है। लोग अपनी छवि सँवारने के लिए सलाहकार रखते हैं। मीडिया, पत्रिका आदि की मदद से सलाहकार छवि छवि सुधारते हैं ।यहां तक तो सब ठीक है। पर कुछ लोग दूसरे की छवि को धूमिल करते हैं या उनकी छवि से खिलवाड़ करते हैं। जिसकी वजह से आम लोग समझ हीं नहीं पाते कि किसकी बात में कितनी सच्चाई है।


आज हमसब ये समझने की स्थिति में नहीं कि सही क्या है और गलत क्या।
LikeLiked by 1 person
जी ,
LikeLike
बढ़िया विवेचना रेखा जी!
LikeLiked by 1 person
धन्यवाद नीरज .
LikeLike