रंगों का खेल

 

वह सफेद लिबास में, सफेद गुलदस्ते सी थी,

घर वालों को चाहिये थी लाली वाली दुलहन। 

यह शादी, मैरेज अौर निकाह के बीच का फासला

प्रेम, इश्क, लव व इबादत

सब कुछ तोङ गई।

35 thoughts on “रंगों का खेल

    1. अलग-अलग धर्मों के बीच विवाह आजकल समस्या बन गई है। सफेद रंग क्रिशचन व लाल हिंदू विवाह का परिचायक है।

      Like