शैडो पैंडमिक

The shadow pandemic: महिलाओं, बच्चों और लड़कियों के खिलाफ हिंसा, Violence against women and girls.

Rate this:

 कोरोना महामारी में अनेकों  देशों के  लोग लॉकडाउन में घरों में बंद हैं। ऐसे में एक और घातक खतरा तेज़ी से बढ़ रहा है। इस दौरान लड़कियों  अौर महिलाओं के खिलाफ घरेलू  हिंसा बढ़ गये हैं। जिससे दुनिया भर में  घरेलू हिंसा हेल्पलाइन और शेल्टरों में मदद के लिए कॉल बढ़ गए हैं।

भारत में राष्ट्रीय महिला आयोग  ने  भी घर पर दुर्व्यवहार का रिपोर्ट करने वाली महिलाओं और बच्चों की संख्या बढ़ने की  रिपोर्ट की है। हम सभी यह अच्छी तरह से जानते हैं कि  दुर्व्यवहार की वास्तविक  संख्या, रिपोर्ट  किये  संख्या से बहुत अधिक होगी। हमारे देश भारत में, हमारी  एक बड़ी  आबादी कोरोना के वजह से आजीविका से वंचित हो गई है।  ऐसे  में  महिलाओं अौर बच्चों के साथ  हिंसा वृद्धि  दुःखद है।  यह समझने की जरुरत है कि इन सब का सामाजिक, आर्थिक और मनोवैज्ञानिक  परिणाम कितना भयंकर होगा। 

 

 

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस International Workers’ Day 1 May

अभी मीलों है जाना,

बस चलते जाना है.

भूखेप्यासे चलते जाना है.

पहुँच गए गाँव तब भी सवाल वही है

बिन रोज़गार अब खाएंगे कैसे?

हमारी तो शायद गिनती हीं नहीं हैं.

अगर मर गए कोरोना से तब हम गिनती में तो होंगे.

 

 

International Workers’ Day, also known as Workers’ Day or Labour Day in some countries and often referred to as May Day.

हर साल 1 मई को दुनिया भर में “ अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस“, श्रम दिवस या मई दिवस (International Labour Day) मनाया जाता है। इसे पहली बार 1 मई 1886 को मनाया गया था। भारत में इसे सबसे पहले 1 मई 1923 को मनाया गया था।

Brand Indian Food -Khichdi ब्रांड भारत व्यंजन – खिचङी

The humble Khichri to be crowned as Brand India cuisine

 

A dish that tickled the taste buds of Moroccan traveller Ibn Battuta and emperor Akbar and continues to be a staple food in large parts of the country is to be crowned and marketed as India’s international food.

The humble khichri will on November 4 be announced as a brand India cuisine, during the second day of the World Food Day mega event to be organised in Delhi. The event will showcase India’s food processing industry and a wide array of cuisine.

 

एक डिश जो मोरक्कन  यात्री इब्न बट्टुता और सम्राट अकबर की मनपसंद थी और देश के बड़े हिस्सें का एक मुख्य भोजन  है, इसे भारत के अंतर्राष्ट्रीय भोजन का रूप दिया  जा रहा  है ।

दिल्ली में आयोजित होने वाले विश्व खाद्य दिवस आयोजन के दूसरे दिन, 4 नवंबर को खिचङी को ब्रांड इंडिया व्यंजन के रूप में घोषित किया जाएगा। यह आयोजन भारत के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और विस्तृत व्यंजनों का प्रदर्शन करेगा।

 

 

World Food India 2017, 3-5 November 2017, New Delhi

World Food India 2017

India,  a fastest growing economy and an attractive investment destinations in the world is organising   “World Food India 2017” in New Delhi from 03-05 November, 2017.   This is the largest international event in food processing organised by Government of India .

 

 

03-05 नवंबर, 2017  नई दिल्ली में “वर्ल्ड फूड इंडिया 2017” का आयोजन हो रहा है। भारत सरकार द्वारा आयोजित खाद्य प्रसंस्करण  का यह सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन है।  भारत  तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और दुनिया में एक आकर्षक निवेश स्थल है। यह एक बङी उपलब्धी है।

Its website: http://www.worldfoodindia.in.

 

Chabahar Port – possibilitie and challenges चाबहार बंदरगाह

  1. India for  the passage through Chabahar is full of possibilities  and challenges
  2.     Reasons why Iran’s Chabahar port is crucial to India

 

Iran’s Chabahar port is crucial to India.

The passage of the first consignment of Indian cargo to Afghanistan through Chabahar has made headlines — but hopes that the port will transform India’s relationship with central Asia are facing a rising storm tide.

 

चाबहार बंदरगाह  – ईरान का चाबाहर बंदरगाह भारत के लिए महत्वपूर्ण है।

चबाहर के माध्यम से अफगानिस्तान में भारतीय माल की पहली खेप  सुर्खियों में  है ।  भारत की इस्पात कंपनियां  ईरान को 15 करोड़ डॉलर की रेल का निर्यात करेंगी। यह निर्यात दोनों देशों के बीच रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चाबहार बंदरगाह में रेलवे और अन्य बुनियादी ढांचे के विकास के करार के तहत किया जा रहा है।

आँसू और अफीम – कविता 

Opium addiction in Rajasthan, India :  A social Issue —- Poppy flowers are  very beautiful and delicate.  Opium is produced from it.  India  is the only country ,   produces opium gum legally  and one of very few countries that legally allows  growing poppy  to get opium for medicinal purpose.

But the negative aspect is – drug trafficking  and opium  addiction, As no. of  opium   users  are increasing day by day, specially in Rajasthan.

 

पेड़ की छाया में बैठे पुरुषों की 

अफीम की पिनक में डूबी मजलिस ने,

गुङगुङाते हुक्के का धुआँ उडाते हुए दूर ….. देखा………..

रंग बिरंगे ,  शीशे जड़े लहँगें-चोली  में मीलों से

 तपती  रेत पर, ठंडे  पानी के

घड़े  एक पर एक  रख 

गाती गुनगुनाती औरतों को.

अौर  कहा – 

 इन लुगाईयों के मजे तो  देखो ,

गीत गा रहीं है , ना दिखता है

 हम कब से भूखे बैठे है ……

पर क्या उन्हे दिखता है लुगाईयों के 

 गर्म रेत से पड़े पैरों के छालें 

और चूल्हे की लकड़ी से उठे धुयें से आये आँसू  ???

  फ़िर भी …..

वे पॉपी के फूलों सी नाजुक  अौरतें

 गाती गुनगुनाती रहती है …..

R w

 

राजस्थान, भारत में अफीम की लत: एक सामाजिक मुद्दा है —-पॉपी के फूल बङे नाजुक अौर सुंदर होते हैं। इसे अफिम तैयार किया जाता है।   भारत एकमात्र देश है जो कानूनी तौर पर अफीम गम का उत्पादन करता है । यह उन गिनती के  देशों में से एक है, जो कानूनी रूप से औषधीय उद्देश्य के लिए  अफीम प्राप्त करने के  लिये पॉपी की  खेती की अनुमति देता है।

लेकिन नकारात्मक पहलू है – अफीम की तस्करी और  दिन पर दिन   नशेङियोँ कि संख्या में वृद्धि।

 

 

Images from internet.

संस्कृत बोलने वाला दुर्लभ गांव जहाँ हर घर में इंजिनियर हैं – समाचार (news- Sanskrit  speaking village of India, with many engineers)

sans2

Sanskrit is believed to be a logical and spiritual language. It is also called as devbhasha  (language of God).     

तुंगा नदी के तट पर मत्तुर / माथुर ग्राम ( कर्नाटक राज्य, भारत, सामान्य भाषा कन्नड़ ) में बोलचाल के लिये  संस्कृत का  उपयोग किया जाता है. एक और अद्भुत बात है, जिन प्राचीन ग्रंथो को आज़ हम भूल रहे हैं. उन्हे   यहाँ के पारम्परिक विध्यालय में पढाते  है. इस गांवों में हर घर में इंजिनियर हैं. मान्यता है संस्कृत देव भाषा है और इस के  अध्ययन से आध्यात्मिकता  और तार्किकता बढती है.    

तब क्या संस्कृत को एक मृत भाषा कहना भ्रामक नहीं है?

छाया चित्र  इन्टरनेट से.