पल-पल

अभी का पल,

अगले पल मृत हो,

यादें बन जाता है।

इसलिए मनपसंद तरीक़े से,

मनपसंद लोगों के साथ

पल-समय बिताओ।

ताकि हर पल

मीठी और सुनहरी

यादों का ख़ज़ाना

बन जाए।

17 thoughts on “पल-पल

  1. हाँ रेखा जी। एक सदाबहार गीत भी तो है:

    आनेवाला पल जानेवाला है
    हो सके तो इसमें ज़िन्दगी बिता दो
    पल जो ये जानेवाला है

    Liked by 1 person

    1. हाँ, तुमने ठीक कहा अनिता। बहुत शुक्रिया पढ़ने और अपने विचार व्यक्त करने के लिए। 😊

      Like

Leave a comment