That which is false
troubles the heart,
but truth brings
joyous tranquility.
Rumi ❤️
यह भी ख़ूब रही !!!
असम पुलिस की दिल्लगी की
यह अदा भी लाजवाब रही.
इस “खोया पाया” ख़बर को पाकर
अपराधी ‘कभी खुशी कभी ग़म’
मना रहे होंगे, या बिलों में छुपे होंगे?
इस इनोवेटिव , मज़ेदार विचार के लिए
असम पुलिस को सलाम !!!!
जीने की चाहत में
ना जाने हम क्या क्या करते हैं.
क्यों हम सब मौत से
इतना डरते हैं ?
और अगर डरते हैं ,
लालसा है हमेंशा जीने की तो,
यादों में जीने के लिए
क्यों नहीं कुछ अच्छा करते हैं?