Day: June 14, 2019
बदला बदला चाँद
कुछ दिनों पहले चाँद ने किया कुछ वायदा
और बादलों में खो गया .
आया इस हफ़्ते सामने
बदला बदला सा रूप ले कर ,
नया नया सा चाँद .
रोज़ रोज़ रूप बदलते
किस चाँद से पूछूँ
उसका पुराना वायदा ?
लोग भी ऐसे ही बदलते हैं।
समझना मुश्किल है ,
ऐसे बदलते लोगो के
किस बात पर यक़ीन करें ?
किस पर नहीं?