ज़िंदगी के रंग – 102

कभी तुमसे भी हिसाब करेंगे

ए ज़िंदगी !

खंडित हुए ……

……टूटे जुटे तो कई बार .

गाँठे , उलझने ,सुलझाई

ना जाने कितनी बार .

आज तो राखों तले दबें हैं……

चारों ओर बस ग़ुबार हीं ग़ुबार हैं.

शायद कभी निकलें हम भी

ख़ाक से.

अगर हुए फ़ीनिक्स की तरह.

जब तुम्हें फ़ुर्सत हो तो

आना हमारे दर पर

कुछ ख़ुशियाँ ले कर.

फ़ीनिक्स – फ़ीनिक्स /अमरपक्षी / मायापंछी एक प्राचीन मिथक , ज्वलन्त-पक्षी है जो अरब, ईरानी, यूनानी, रोमन, मिस्र, चीनी और भारतीय मृथकों व दंतकथाओं में पाया जाता है।

कथाओं के अनुसार फ़ीनिक्स अपने ही राख से पुनर्जन्म लेने की काबलियत रखता है.

PhoenixIn Greek mythology, a phoenix(/ˈfnɪks/; Ancient Greek: φοῖνιξ, phoînix) is a long-lived bird that cyclically regenerates or is otherwise born again.

phoenix informations- courtesy google.

ज़िंदगी के रंग – 101 (श्रद्धांजलि/ Tribute)

सूरज, चाँद

सब हैं अपनी जगह पर .

पर टूट गया कोई सितारा।

अंधेरी रातों में, सन्नाटों में ,

छोड़ गया

घाव गहरे।

खो गई

बूँद जैसे लहरों में सागर के।

महसूस किया वह श्वास……

आख़िरी साँसों की लहरें।

आँखें नम और

साँसे हैं धुआँ धुआँ।

होगा सहर …सवेरा ……?

निकलेगा क्या सूरज ?

इंतज़ार है।

बेहद अपने को खोने के बाद, कभी कभी कुछ कहना या लिखना दुष्कर और कठिन हो जाता है. ऐसे में फिर से लिखने का हौसला देने के लिए स्नेह और दिल से आभार …..