

पहलें बिहार, अब उत्तर प्रदेश के नाराज़
चूहे स्ट्राइक पर हैं, कहते है –
कुतरना हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है
अपने लगातार बढ़ते दाँतों को तराशने के लिए।
पर बोतलें और शराब ? ना बाबा ना ……
हमारे ऊपर भी ढेरों जिन्मेदारियाँ हैं।
गणपति वाहन , करनी माता भक्त , ढेरों वैज्ञानिक शोध …….
अभी तक लगभग तीस नोबेल विजेताओं के काम
व दुनिया की ख़ूबसूरती प्रोडक्टस
हमारे बलिदान पर टिके हैं.
महाभारत में पांडवों को बचाने के लिए विदुर
ने हमारे टेक्नोलाजी का उदाहरण दिया था।
सच तो यह है कि पीते-पिलाते ख़ुद हो और नाम कमज़ोर का ?
कभी नशे में देखा है क्या हमें?
तुम्हें तो हमारे बिलों और हमारे नालियों के हाई-वे
के आस पास कई बार गिरे , नशे में चूर देखा है ।
हमारे नाम बदनाम ना करो, वरना ……
पाईड पाइपर की ज़रूरत बस पड़ जाएगी तुम्हें,
अपने घर की नीवों को हमसे बचाने के लिए।
English news- Rats drank it’: Cops as 1,000 litres of seized liquor disappears from police station
https://m.hindustantimes.com/india-news/rats-drank-it-cops-as-1-000-litres-of-seized-liquor-disappears-from-police-station/story-29vyjzzRCsYj2RjAP0gBdO.html
Inshorts.
You must be logged in to post a comment.