Finance ministry news

क़र्ज़ और ब्याज में डूबा देश

क्या किसी को समझ नहीं आता ?

क्या इनसे बचाने का उपाय नहीं?

इसलिए देश को पढ़े लिखे

समझदार नेताओं की ज़रूरत है .

नई नई योजनाओं के लाभ की बातें होतीं है.

ऐसी बर्बादी रोकने की बातें कौन करेगा ?

इन्हें बचा लेने से हीं तो उस धन से

ना जाने कितने काम हो जायेंगें

इसके लिए ईमानदार , खुले दिमाग़ वाले और

अपने स्वार्थ से ऊपर देश को रखने वाले नेता चाहिये

जो हम सबों को जाति आधारित वोट बैंक नहीं

अनमोल मानव संसाधन समझ कर सम्मान करे .

 News courtesy – https://www.finmin.nic.in/hi

News Courtesy – Inshorts

  • हर दिन 1450 करोड़ रुपये का ब्याज चुका रही है केंद्र सरकार, जानिए कैसी है देश की आर्थिक स्थिति?
  • भारत का आज भी आमदनी का आधा हिस्सा कर्ज चुकाने में चला जाता है.

6 thoughts on “Finance ministry news

Leave a comment