सब कहते हैं,
राहें बदल गईं हैं.
हमने अपनी पुरानी राहें छोड़ दीं हैं.
समझ नहीं आया ,
समझ नहीं आया कि
मेरी राहें बदल गईं हैं
या
राहें ….सड़कें ….बदल गईं हैं,
या उन सड़कों ने हमें छोड़ दिया ?
Image courtesy – Chandni Sahay
कभी-कभी जिंदगी इतनी बदल जाती है कि लगता है, पुराना सब कुछ धुँध और धुएँ में खो गया।