अधर

अधरों को छू कर निकली

फूँक बाँसुरी में जान डाल देती है.

मधुर सुर का यह

जादू किसका है ?

अधरों का …….

फूँक ….

या बाँसुरी का ?

2 thoughts on “अधर

  1. यह जादू है उस भावना का जो अधरों से निःसृत एवं बाँसुरी में प्रसृत फूँक में रची-बसी होती है ।

    Liked by 1 person

Leave a comment