आदमजात

बातें

मुनासिब

रूह का सफ़र

ना गिन दौलत,

ना गिन माल-ओ-असबाब,

गिन बस अपनी साँसें,

और हर लम्हा अमल में ढाल.

रूह का सफ़र है,

बाक़ी सब फ़ना है!!!

World Kindness Day !

विश्व दयालुता दिवस World Kindness Day- 13 नवंबर 2025

दयालुता और नेकी की एक किरण,

कई दिलों को रौशन कर जाती है।

बम विस्फोटों के ख़ौफ़नाक मंजर

और आतंक को पीछे छोड़,

मेहरबान बनो —

ताकि यह जहाँ और भी बेहतर बन सके।

Be kind, and make this world a better

place to live in. But don’t forget —

be kind to yourself too. True change

begins within.

बेमुरव्वत दुनिया

वही रुके हैं……

अंतर्मुख अक्स

नार्सिसिस्टिक

ज़ख़्म