Pune civic polls: At 56, she waits to walk with pride, sporting blue ink on finger
Namira Shaikh, along with 43 other sex workers, will receive their voter identity cards on January 25, National Voters’ Day. ( News -The Indian Express ,PUNENewsLine Tuesday January 24, 2017)
उनका क्या जो गिनती में नहीं हैं,
पुत्री, पत्नी या वधु नहीं मात्र नगरवधु है।
पण्यै: क्रोता स्त्री ( रुपया देकर आत्मतुष्टि के लिए खरीदी गई नारी),
वेश्या, गणिका, वारवधू, लोकांगना, नर्तकी कह
शतकों से प्रेयशी – रक्षिता बन ,
मन बहलाती रही।
उस का प्रवेश निषिद्ध क्यों सभ्य समाज में ?
जीवन-मृत्यु में उसकी गिनती हीं नहीं।
चलो, उन्हें गिनने का, ऊपर उठाने का विचार तो आया।
शब्दार्थ – word meaning
वेश्या, गणिका, वारवधू, लोकांगना,रक्षिता,नगरवधू, पण्यै: क्रोता स्त्री- रुपया देकर आत्मतुष्टि के लिए खरीदी गई नारी -Prostitute.
शतकों – Centuries.
प्रवेश निषिद्ध -No entery.
सभ्य समाज -Civilised society.
Image courtesy – internet.
