This post is dedicated to my blogger buddies , who wants to learn and write in Hindi.
Tag: ब्लॉग
इंद्रधनुष -कविता Rainbow -poem
There is nothing in this world that is not a gift from you ~ Rumi.
ज़िंदगी के सात रंगों को भूल,
हम जीवन को ढूँढ रहे हैं
काले-सफ़ेद रंगों के धुआँ अौर धुंध में।
भाग रहें हैं, अनजानी राहों पर ,
दुनिया के मायावी मृगतृष्णा के पीछे।
आंगन की खिली धूप, खिलते फूल,
बच्चों की किलकारी,
ऊपरवाले की हर रचना है न्यारी।
अगर कुछ ना कर सको ,
तो थमा दो ऊपर वाले को अपनी ङोर।
खुबसूरत सतरंगी इंद्रधनुषी लगेगी,
ज़िंदगी हर अोर।
image from internet.
चोट (कविता)
जीवन के इस
दौङ
में ना जाने कितनी बार
चोटें लगीं।
आँखों में कुछ कतरे
आँसू भी छलक आए।
पर अब जाना।
वे तो हौसला-अफजाई कर गये।
मजबूत बना गये।
हिम्मत बढ़ा गये।
छाया चित्र इंटरनेट से।
Desire to live – Poetry. मौत नहीं , जिंदगी की हसरत- कविता

During monsoon , Mumbai-Pune express-way looks beautiful but becomes dangerous too.This poem is based on a road accident.
Why every one is in hurry?
It’s better “ be late than never”.
Isn’t it?
(मुंम्बई- पुणे एक्सप्रेस वे के एक सङक हादसे पर आधारित। वर्षा में यह मार्ग बहुत खुबसूरत लगता है )
सर्पिली सङकें, खुबसूरत पहाङी झरने
रिमझिम वर्षा की फुहारें
बल खाती सङकों पर भागती गाङियाँ,
माना, कोई राह तक रहा होगा।
पर , इतनी जल्दी क्यों है सब को?
ना पहुँचने से तो ………
देर भली है।
मौत नहीं, जिंदगी देखने की हसरत है।

images from internet.
I love my blog world -Poetry मेरी खुबसूरत ब्लॉग दुनिया -कविता
I love my blog world. Its a beautiful , positive and colorful world. Above all , there are no man made boundaries and religion, We may share any thing and everything with our blogger friends.

मेरी ब्लॉग की दुनिया
बडी खुबसूरत , सकरात्मक
और रंगो से भरी हैं.
देश – दुनिया , रंग, जात , धर्म
की सीमा से आजाद.
ना बंधन ना विवाद.
सिर्फ मित्रों की टोली
और ज्ञान -विज्ञान
मन की बातें ,
दिल की पीडा.
जो चाहे उडेल दो.
संगी -साथी बाँट लेंगे.
मेरे ब्लॉग की दुनिया बड़ी खूबसूरत हैं.
THANKS FOR VISITING! I LOVE COMMENTS. 😊. If you agree , You may share it.
इस ब्लॉग को शेयर करें , अधिक पाठक पायें ( प्रेरणात्मक लेख )

हमारे ब्लॉग की दुनिया में हजारों लाजवाब ब्लागर मित्र अौर लेख हैं। हम ब्लॉग को शेयर कर एक दूसरे को मदद अौर प्रोत्साहित कर सकते हैं। इससे हमें अपने ब्लागर मित्रों के साथ अच्छा संबंध बनाने का अवसर मिलेगा अौर नये ब्लागर मित्रों अौर नए पाठकों से जुङने का अवसर मिलेगा। अगर मेरा यह विचार आपको पसंद आये । तब आप इस पोस्ट को रिब्लॉग करें –
“इस ब्लॉग को शेयर करें , अधिक पाठक पायें ( प्रेरणात्मक लेख )”
आप इस पोस्ट को रिब्लॉग कर मुझे अपना लिंक पोस्ट के नीचे जरुर भेजें। इस तरह आप मेरी मदद करेगें। मैं आपके ब्लॉग को शेयर/ रिब्लाग कर आपकी मदद करुगीं। इस में थोङा इंतजार करें। संभव है , मुझे इसमें कुछ समय लगे।
आशा है, आपको मेरा ख्याल पसंद आयेगा। एक बार प्रयास करके जरुर देखें। एक
दूसरे को प्रेरित कर मदद करें। एकता में बहुत बल होता है।
images from internet.
ब्लॉग लेखन टिप्स (Blog writing tips )

(Age old practice of writing , black on white is best.
Don’t be too ornamental.
bold font may be used for strong expression.)
मुझे इस बात की बड़ी खुशी हैं , ब्लॉग की हमारी यह दुनिया अच्छे लोगों से भरी हैं. मेरी कहानी और लेखों को पढ कर मुझे कुछ अनमोल सुझाव मिले. जो मैं आप सबों के साथ बाँटना चाहती हूँ.
इस रंगीन दुनियाँ में सब ओर रंग बिखरे हैं. पर सफ़ेद पर काले लिखावट ही आँखों को सुकून देते हैं.
लेख को ज्यादा सजावट, बनावटी बना देता हैं. अतः स्वभाविकता बना रहे इसका ख़याल रखें.
बोल्ड और स्वभाविक अक्षरों के प्रयोग से अपनी भावनाओं को ज्यादा सही तरीके से व्यक्त किया जा सकता हैं. अपनी बात को स्पष्ट और प्रभावशाली बनाने में बोल्ड अक्षर सहायक होते हैं.
image from internet.


You must be logged in to post a comment.