जुबाँ

कभी कैक्टस, कभी पत्थर

बन जाती है नरम मुलायम जीभ।

कभी नर्म कभी गर्म, कभी ज़ख्म पर

मरहम सा सुकून भरा फाहा।

कभी घाव दे जाती है नाज़ुक जीभ।

कभी रिश्ते बनाती, कभी बिगाड़ती है।

कभी गुनाहगार कभी बेगुनाह निर्दोष बन जाती है।

शायद इसलिए ज़ुबान की दहलीज़ पर

लबों के पहरे होते हैं।

शायद इसलिए जुबाँ

कई दीवारों के पहरे में क़ैद रहती है।

ऐसी वाणी बोलिए, मन का आपा खोये।

औरन को शीतल करे, आपहुं शीतल होए।। ~~ कबीर

It is not Meditation

 

 

माला तो कर में फिरे, जीभ फिरे मुख माहि |

मनुआ तो चहुं दिश फिरे, यह तो सुमिरन नाहि ||

 

The  rotating  rosary by the hand,

(or) the tongue twisting in the mouth,

With the mind wandering everywhere,

this isn’t meditation (Oh uncouth!).

 

~~ Kabir