करो इश्क़ हर साँसों से,
साँसे ज़िंदगी…ताक़त है हमारी।
किसी और के फ़िक्र में ना टूटने दो दिल,
दिल अपना है।
चोट ना लगने दो अपने अंतरात्मा को।
रूह तुम्हारी है,
किसी भीड़ में ना गुम होने दो अपने आप को,
जब टूटने लगो ज़िंदगी में, ठहर कर,
एक गहरी साँस लो और आइने
में निहारो अपने आप को।
याद रखो, हम सबसे ज़्यादा अपने हैं।

Ek baar phir sixer maara aapne in khubsurat panktiyon se. Fantastic. ♥️♥️♥️♥️🌹🌹🌹🥰🥰
LikeLiked by 1 person
Thank you Aparna for constant support❤🌹🙏
LikeLike