शुभ रथ यात्रा! Happy Rath yatra!!

पुरी, धरा का बैकुंठ, पूर्ण करता यात्रा चार-धाम।

जहाँ निकलते है भाई-बहन

जगन्नाथ, सुभद्रा, , बलराम

नगर भ्रमण को, शुक्ल पक्ष, द्वितीया आषाढ़ मास।

जगन्नाथ दारु -नीम काष्ठ बने रथ गरुड़ध्वज पर,

बलराम तालध्वज, सुभद्रा दर्पदलन’- पद्म रथ पर।

रूप मनभावन, विशाल नेत्र मंगल आशिष परिपूर्ण।

रथों को खींचते भक्त भाग्यवान।

ढोल, नगाड़ों, तुरही, शंखध्वनि से गूंजे धाम।

Ratha Jatra/ yatra is a Hindu festival associated with Lord Jagannath held at Shri Kshetra Puri Dham in the state of Odisha, India. It is the oldest Ratha Yatra, whose descriptions can be found in Brahma Purana, Padma Purana, and Skanda Purana and Kapila Samhita. 

Dear Doctor!

लोगों को दिलासा देते समय,

कभी ख़्याल आया नहीं अपने दिल

को भी दिलासा देना चाहिए।

महसूस हुआ था माहिर हो गए हैं,

हँस-हँस कर,

दर्द अपनी मुस्कुरहटों के पीछे छुपाने में।

पर तुम हकीम -वैध-डॉक्टरों ने तो

मर्ज़ और मरीज़ को नाम भी दे दिया –

एक्सेडेंटेसियास्ट! वे लोग जो

मुस्कान के पीछे दर्द छुपातें है।

तुम्हारी,

दर्द-ए-दिल

*दर्द-ए-दिल – heart’s grief, heart-ache, grief.

*Eccedentesiast – A person who hides pain

behind a smile. एक्सेडेंटेसियास्ट – एक व्यक्ति जो

मुस्कान के पीछे दर्द छुपाता है।

Topic by- YourQuote

HAPPY DOCTOR’S DAY!!!