मै मंगलवार 10 मई को बदरीनाथ दर्शन करने गई थी। । यह भगवान विष्णु को समर्पित एक पवित्र प्राचीन मंदिर है जिसका निर्माण ७वीं-९वीं सदी में हुई थी। यह मन्दिर हिमालय के ऊँचे शिखरों के बीच गढ़वाल में, समुद्र तल से ३,१३३ मीटर (१०,२७९ फ़ीट) की ऊँचाई पर स्थित है। बद्रीनारायण मन्दिर भारतीय राज्य उत्तराखण्ड के चमोली जनपद में अलकनन्दा नदी के तट पर स्थित एक हिन्दू मन्दिरहै। यह हिंदू देवता विष्णु को समर्पित मंदिर है और यह स्थान इस धर्म में वर्णित सर्वाधिक पवित्र स्थानों, चार धामों, में से एक है ।
देहरादून से बद्रीनाथ तक यह यात्रा मैंने लगभग 1घंटे में हेलिकॉप्टर से तय किया। हेलिकॉप्टर से नीचे देखने पर पर्वतों और वादियों के अद्भुत और मनमोहक नज़ारे दिख रहे थे। यात्रा के दौरान बारिश होने लगी और चारो ओर धुँध चा गया। यह एक रोमांचक और ख़ूबसूरत यात्रा थी। यहाँ मंदिर में दर्शन का बेहतरीन इंतज़ाम था। यहाँ पुलिसकर्मीयों ने दर्शन में बहुत सहयोग किया।ये सभी दर्शनार्थियों की हर तरह से सहायता करतें है। यहाँ के लोकल गाईड और ड्राइवर श्री सत्यम राणा ने भी हमारी सहायता की।


You must be logged in to post a comment.