यूज़ एंड थ्रो

कुछ लोगों को दूसरों को

इस्तेमाल करने की आदत होती है।

अगर ना करने दिया

तो नाराज़ हो जातें हैं।

पर समझा करो यार –

हर कोई यूज़ एंड थ्रो नहीं होता।

8 thoughts on “यूज़ एंड थ्रो

  1. 👏👏👏👏👏👏👏👏👏👌👌👌👌👌👌👌♥️♥️♥️♥️♥️♥️😘😘😘😘. Isse pata chal hi gaya hoga ki aapka yeh post mujhe kitna accha laga. Well done, Rekhaji.

    Liked by 1 person

  2. ऐसे लोगों को पहचानने की कला सीखनी और साधनी चाहिए रेखा जी। वे तो जैसे होते हैं, वैसे ही हमेशा रहते हैं। हमें ही सावधान रहना चाहिए ताकि इस्तेमाल होने से बच सकें। और ऐसे मतलबी लोगों की नाराज़गी कोई मायने नहीं रखती।

    Liked by 1 person

Leave a comment