साथ अौर गुलाबी डूबती शाम

गुलाबी डूबती शाम.

थोड़ी गरमाहट लिए हवा में

सागर के खारेपन की ख़ुशबू.

सुनहरे पलों की ….

यादों की आती-जाती लहरें.

नीले, उफनते सागर का किनारा.

ललाट पर उभर आए नमकीन पसीने की बूँदें.

आँखों से रिस आए खारे आँसू और

चेहरे पर सर पटकती लहरों के नमकीन छींटे.

सब नमकीन क्यों?

पहले जब हम यहाँ साथ आए थे.

तब हो ऐसा नहीं लगा था .

क्या दिल ग़मगिन होने पर सब

नमकीन…..खारा सा लगता है?

7 thoughts on “साथ अौर गुलाबी डूबती शाम

  1. पहले जब हम यहाँ साथ आए थे.

    तब हो ऐसा नहीं लगा था .

    क्या दिल ग़मगिन होने पर सब

    नमकीन…..खारा सा लगता है?

    बेहतरीन।👌👌

    Liked by 1 person

Leave a comment