
हम जा पहुँचे हैं चाँद सितारों और मंगल पर ,
न जाने कितने ऊंचाइयों तक…….
इतनी सफलताएं पा चुके हैं.
पर यह भी हद है,
कि हम ने साफ़ सुथरी धरा को
इतने कूड़े करकट से लाद दिया है
कि दो देशों में हो रहा है कचरे पर झगड़ा.

हम जा पहुँचे हैं चाँद सितारों और मंगल पर ,
न जाने कितने ऊंचाइयों तक…….
इतनी सफलताएं पा चुके हैं.
पर यह भी हद है,
कि हम ने साफ़ सुथरी धरा को
इतने कूड़े करकट से लाद दिया है
कि दो देशों में हो रहा है कचरे पर झगड़ा.