हम जा पहुँचे हैं चाँद सितारों और मंगल पर ,
न जाने कितने ऊंचाइयों तक…….
इतनी सफलताएं पा चुके हैं.
पर यह भी हद है,
कि हम ने साफ़ सुथरी धरा को
इतने कूड़े करकट से लाद दिया है
कि दो देशों में हो रहा है कचरे पर झगड़ा.
हम जा पहुँचे हैं चाँद सितारों और मंगल पर ,
न जाने कितने ऊंचाइयों तक…….
इतनी सफलताएं पा चुके हैं.
पर यह भी हद है,
कि हम ने साफ़ सुथरी धरा को
इतने कूड़े करकट से लाद दिया है
कि दो देशों में हो रहा है कचरे पर झगड़ा.
यह है रचनात्मकता और बच्चों-बड़ों
को हरियाली का मोल समझना .
बच्चे को आग से बचना, डूबने से बचाव करना
दूसरों की मदद करना , वन और प्राणियों का
संरक्षन करना जैसा ज्ञान दें यह भी आवश्यक हैं.
मात्र किताबी ज्ञान समुचित नहीं .