एक कवि और महान नेता को श्रद्धा सुमन !!

छोटे मन से कोई

बड़ा नहीं होता,

टूटे मन से कोई

खड़ा नहीं होता .

युगपुरूष अटल बिहारी बाजपेयी

6 thoughts on “एक कवि और महान नेता को श्रद्धा सुमन !!

    1. इस युग पुरुष ने भीष्म की तरह अपनी मृत्यु को भी एक दिन ठेल कर रोक रखा और
      15 अगस्त के मौके पर राष्ट्र ध्वज शान से
      लहराता रहा , स्वतंत्रता दिवस मनता रहा . राष्ट्रीय शोक में तिरंगे को झुकने से बचा लिया.
      नमन देश रत्न को !!

      Liked by 2 people

Leave a reply to Arun Behal Cancel reply