एहसास

कई बार दिल वह देख लेता हैं

जो आँखें नहीं देख पातीं .

प्यार के एहसास का जादू

कभी ना कभी सभी के दिलो

को छू जाता है.

भले हीं इस प्यार का रंग

सब की नज़र में अलग- अलग हो .

इस भीड़ भरी दुनिया में,

उलझनों , परेशानियों , ख़ुशी-ग़म

रोशनी-अंधेरे में अक्सर

प्यार की रौशनी हीं राह सुझातीं हैं …..

8 thoughts on “एहसास

Leave a reply to mahwpress Cancel reply