अंधेरी रात , बिजली गुल ,
मोमबत्ती की रौशनी ,गरजते बादल ,
रिमझिम वर्षा की बूँदे ले जाती हैं ,
यादों के साये में.
क्या सिर्फ़ मुझे या किसी और को भी ?
जो दुनिया की भीड़ में खो चुका हैं……,

अंधेरी रात , बिजली गुल ,
मोमबत्ती की रौशनी ,गरजते बादल ,
रिमझिम वर्षा की बूँदे ले जाती हैं ,
यादों के साये में.
क्या सिर्फ़ मुझे या किसी और को भी ?
जो दुनिया की भीड़ में खो चुका हैं……,

All your anxiety
is because of
your desire for harmony.
Seek disharmony,
then you will gain peace.
Rumi ❤️❤️
सुनहरी स्मृतियाँ जीवन से बंधी
हाथ पकड़ साथ साथ चलती है .
खिलते फूलो , महकती ख़ुश्बू सी .
कभी ना जाने कहाँ से अचानक
फुहारों सी बरस जाती हैं और
आँखों को बरसा जातीं हैं.
कभी पतझड़ के सूखी पतियों सी
झड़ने को तत्पर हो खो जाती हैं.
लम्हा लम्हा ख़यालों में…..
दिन निकल गया , रात ढल गई
पर बातें अधूरी रह गईं.
यादें …स्मृतियाँ ….. अधूरी रह गईं.


You must be logged in to post a comment.