चोट के निशान Scars

मन अौर दिल पर लगे,

हर चोट के निशान ने मुस्कुरा कर

ऊपरवाले को शुक्रिया कहा…..

जीवन के सभी सबक, पीड़ा  अौर आघात 

वे तमगे अौर पदक हैं,

जिन्हों ने जीना सिखाया।

40 thoughts on “चोट के निशान Scars

  1. बिल्कुल सही—बहुत खूब।
    अगर हम गिरते नहीं,
    तो सम्हलना नही आता,
    जख्म ना लगते तो ,
    मरहम की कीमत समझ नही पाता,
    निश्चित ही गिरना और चोट लगना,
    दोनों ही जीवन मे पदक से कम नही,
    इसके बगैर जीवन मे कोई रंग नही।

    Liked by 1 person

    1. बड़ी सुंदर कविता लिखी है आपने . कविता का जवाब कविता से ……उम्दा अंदाज़ !!!

      Like

Leave a reply to Savita Shetty Cancel reply