Wherever you are, and in whatever circumstances, strive to love and to be a lover.
~ Rumi
जीवन रुकता नहीँ
हर पल , हर क्षण नया है
दरिया के बहते पानी की तरह.
जो बह गया वह बीत गया.
वह पानी लौट कर आता नहीँ.
यह जीवन चक्र चलता रहता है.
हर पल कुछ नया ले कर आता है.
image from internet.
रुक गया तो जीवन कहाँ ….
रुका हुआ जीवन कफन मे लिपट जाता है…
मिट्टी का शरीर मिट्टी मे ही मिल जाता है ….
बाढ़ के साथ दरिया उपजाऊ मिट्टी लाती है….
किनारों पर छोड़कर कर दरिया बहती चली जाती है ..
वही मिट्टी बंजर होती हुयी जमीन को भी उपजाऊ कर जाती है …
हमेशा कुछ अच्छा उपजाती है…..😊
LikeLiked by 1 person
बहुत ही सुंदर विचार और खूबसुरत पंक्तियाँ .
LikeLike
आप बड़े स्पष्ट शब्दों में अपनी बातों को व्यक्त करती है. बहुत शुक्रिया .
LikeLiked by 1 person
Bahut khub
LikeLiked by 1 person
धन्यवाद समता .
LikeLiked by 1 person
जिंदगी की उम्र नहीं होती,
पर उम्र जिंदगी की होती हैं,
कितनी….!! sorry मैं भगवान नहीं,
हाँ एक दोस्त जरूर हूँ
जो सबकी लंबी,
खुशी में बिकने वाली,
बिना बीमारी के
LikeLiked by 1 person
अच्छी पंक्तियाँ।
LikeLiked by 1 person
बिना गरीबी वाली,
अमीरो और अच्छे शिक्षत रिश्तों वाली जिंदगी,
के लिए दुआ करता हूँ
LikeLiked by 1 person
बीच में गलती से enter दब गया था,
बात अधुरी हो गई थी,
पर अब पूरी हो गई 😊👍
LikeLiked by 1 person
कोई बात नहीं।
LikeLiked by 1 person
Wonderful wordings rekha😊👍
LikeLiked by 1 person
Thank you.
LikeLiked by 1 person