I searched for God and found only myself.
I searched for myself and found only God.
पेङ की शाखाअों पर लगे फूलों में
हम सौंदर्य सार खोजते हैं,
पर क्यों नहीं हम जड़ों के बारे में सोचतें?
शायद वहीं सब कुछ मिल जाए………
कृष्ण को खोजते है किताबों में,
क्यों नहीं झाँकतें अपने अंदर ?
पतझङ अौर बसंत मे
खुबसूरत पत्ते अौर फूल,
आते हैं अौर फिर साथ छोङ जाते हैं,
पर जङें नहीं बदलतीं।
वही उन का आधार हैं……
image from internet.