कुछ तो लोग कहेंगें

qm2

कुछ लोग कहतें हैं, 

तुम्हे इस दुनिया में

रहना नहीं आता।

बङी कङवी बातें लिखती हो,

सच्चाई  तो कङवी दवाई होती हीं है।

क्या मैं इस दुनिया के लायक नहीं हूँ?

या कोई अौर जहाँ है मेरे लिये?

 

qm

 

छाया चित्र / images from internet

 

4 thoughts on “कुछ तो लोग कहेंगें

    1. हाँ मयंक जी। हम सब इस रोग के शिकार हैं। पर जरुरी है इससे निकल कर सही सोंच विकसित करना।

      Liked by 1 person

Leave a comment