My 11 Anniversary on wordpress!

समय, पानी-सा बहता चला गया,
मुट्ठी में भरी रेत-सा हर लम्हा फिसल गया।
किससे पूछें हिसाब उन गुज़रे पलों का?
बस यह समझ आया……….
थामना नहीं चलते रहना जीवन है।

Happy Writing!!

एकांत लम्हों

दिल और रूह

लम्हें

गीता जयंती : श्रद्धांजली

गीता जयंती : मोक्षदा एकादशी – पिता को श्रद्धांजलि

(मार्गशीर्ष के उज्ज्वल पक्ष में, पवित्र मोक्षदा एकादशी के दिन

भगवान श्रीकृष्ण ने गीता का दिव्य उपदेश दिया था।)

मोक्षदा एकादशी के पवित्र दिन

आपकी आत्मा अनन्त प्रकाश में विलीन हुई।

आपकी मुस्कान आज भी सहारा है।

आपकी सीखों और संस्कारों

ने जीवन सँवारा हैं।

Tribute: To my father on his death- anniversary

(Geeta Jayanti / Mokshada Ekadashi) In Margashira,

World Kindness Day !

विश्व दयालुता दिवस World Kindness Day- 13 नवंबर 2025

दयालुता और नेकी की एक किरण,

कई दिलों को रौशन कर जाती है।

बम विस्फोटों के ख़ौफ़नाक मंजर

और आतंक को पीछे छोड़,

मेहरबान बनो —

ताकि यह जहाँ और भी बेहतर बन सके।

Be kind, and make this world a better

place to live in. But don’t forget —

be kind to yourself too. True change

begins within.

चेहरे पे कई चेहरे

चेहरे पर कई चेहरे !!

लोगों ने चेहरों पे न जाने कितने नक़ाबात लगा रखें हैं,

हर मुस्कुराहट के पीछे कुछ हिसाबात छुपा रखे हैं।

खुली आँखों से तो सब हसीन नक़्शे लगे हैं।

कैसे असली इंसान और रूह पहचानें?

कितनों ने एक चेहरे पर कई चेहरे लगा रखें है।

इन्सानियत

वो कौन इन्सान है

जो इंसानों को बेचते है?

वो कौन इंसान है

जो इंसानों को खरीदते है?

रूहें नीलाम हों,

और ज़माना ख़ामोश?

और दुनिया इन्सानियत के कशीदे …

दर्स पढ़ाने में लगी है?

संभल, बाज़ार-ए-वजूद के

इन तिजारती सौदागरों से

NEWS- Police uncover baby factory involved in child sale in Ondo, Nigeria. https://www.premiumtimesng.com/regional/ssouth-west/830922-police-uncover-baby-factory-involved-in-child-sale-in-ondo.html

नाइजीरिया में “बेबी फैक्ट्रियों” में अवैध रूप से गर्भवती लड़कियों को रखकर उनके बच्चों को बेचा जा रहा है।

लड़ाई जारी है

वो!!