अदब ओर सब्र है दौलत जिनकी ,
रिश्ते ना निभाने की तोहमत ,
अपनों से ही लेते रहे ,
इम्तिहान नेक दिल का मालिक को देते रहे,
जवाब दिया मालिक ही ने तब ,
समझ आया ,
रिश्ते निभाये किसने
अदब ओर सब्र है क्या ।
रेखा दीदी आपकी लिखी पंक्तियो ने मुझें भी अपने अनुभवों
की याद दिला दी । जो मौन रह कर रिश्तों को बनाए रखने की कोशिश करते हैं, पलट कर जवाब नहीं देते, यह उनके सुसंस्कार होते है । समय आने पर ईश्वर अपनें ही तरीके से स्वयं उनकी ओर जवाब देते हैं ।
खूबसूरत अभिव्यक्ति 👏👏👏👏🌷
अनिता, तुम्हारी बातें बिलकुल सही है। मैं लिखतीं ही इसलिए हूँ क्योंकि कहने-सुनने की आदत नहीं। मन की बातें, दुःख- सुख पन्नो पर उतार देतीं हूँ। लेकिन कभी कभी दूसरों का ओछापन दर्द देता है।
The darkness
in the soul
remains
as a companion
also during
of the day
consciousness
to all senses
the conscience
don’t forget my sins
when my heart breaks
I no longer
the confidence
can trust
no song
no worship
no mantra
no poem
from my tribulation
can cheer me up
the soul wants
that I have my shadow
with all my might
have to work every day
the truth
in the reality
the soul
remains a secret to me
and hidden
the way
from birth
to the goal
the death
is with everything
what a man
able
to suffer
Rehka Rani
LikeLike
Thanks 😊
LikeLike
अदब ओर सब्र है दौलत जिनकी ,
रिश्ते ना निभाने की तोहमत ,
अपनों से ही लेते रहे ,
इम्तिहान नेक दिल का मालिक को देते रहे,
जवाब दिया मालिक ही ने तब ,
समझ आया ,
रिश्ते निभाये किसने
अदब ओर सब्र है क्या ।
रेखा दीदी आपकी लिखी पंक्तियो ने मुझें भी अपने अनुभवों
की याद दिला दी । जो मौन रह कर रिश्तों को बनाए रखने की कोशिश करते हैं, पलट कर जवाब नहीं देते, यह उनके सुसंस्कार होते है । समय आने पर ईश्वर अपनें ही तरीके से स्वयं उनकी ओर जवाब देते हैं ।
खूबसूरत अभिव्यक्ति 👏👏👏👏🌷
LikeLiked by 1 person
अनिता, तुम्हारी बातें बिलकुल सही है। मैं लिखतीं ही इसलिए हूँ क्योंकि कहने-सुनने की आदत नहीं। मन की बातें, दुःख- सुख पन्नो पर उतार देतीं हूँ। लेकिन कभी कभी दूसरों का ओछापन दर्द देता है।
LikeLike
आप सही कह रही है ये दर्द मैं अच्छें से समझ सकती हूँ यह मेरा भी है । 🙏🏼😊
LikeLiked by 1 person
इसलिए तुम समझ पाई। 😊 धन्यवाद अनिता।
LikeLike
Kya baay hai… Ekdum sateek panktiyan…
LikeLiked by 1 person
यह हक़ीक़त है आशीष। पता नहीं मेरे आस-पास कुछ लोग ऐसे हैं या आजकल दुनिया हीं ऐसी हो गई है।
LikeLiked by 1 person
Duniya hi aisi ho gayi hai…
LikeLiked by 1 person
शायद यही बात है। 😊
LikeLiked by 1 person
Sorry…. *Kya baat hai”…
LikeLiked by 1 person