ज़िंदगी के रंग- 219 June 11, 2021June 11, 2021 Rekha Sahay6 Comments ज़िंदगी के समंदर में उठते तूफ़ानों के मंजर ने कहा । ना भागो, ना डरो हम से। हम जल्द हीं गुजर जाएग़ें। साथ लें जाएँगे कई मुखौटे। तब तुम याद करोगी, हमने अपने झोकों से कितने नक़ाब हटाए। कितने नक़ली अपनों औ असली अपनों से तुम्हें भेंट कराए। शांति अच्छी है ज़िंदगी की…… लेकिन वह नहीं दिखती जो हम कुछ हीं पलों में दिखा अौर सीखा जातें है। तुम्हें मज़बूत बना जातें हैं। तुम्हारे जीवन से बहुत कुछ बुहाड़ कर साफ़ कर जातें हैं। कुछ पलों की हमारी जिंदगानी, जीवन भर का सीख दे जाती हैं। ना डरों हमसे, ना डरो तूफ़ानों से। Rate this:Share this:FacebookMorePinterestTumblrLinkedInPocketRedditTwitterTelegramSkypeLike this:Like Loading...