कसौटी

ज़िंदगी और लोग बार बार  परख रहें हैं?

गम ना करो!

सिर्फ़ सोना हीं बार बार

कसौटी पर परखा जाता है।

 

11 thoughts on “कसौटी

  1. परीक्षा
    आत्मा के माध्यम से
    प्रत्येक में
    व्यक्तिपरक क्षण
    अगर
    वे नहीं करते
    सभी के साथ
    माध्यम
    विवेक में
    चुप कराने के लिए

    Liked by 1 person

  2. आखिर क्यों बार बार हमको
    परखती है जिंदगी,
    और लोग भी,
    क्या सोने जैसा हमें भी
    समझती है जिंदगी और लोग भी,
    या बनाना चाहती है सोने जैसा,
    या बार बार की परख ने ही हमें सोना बना दिया।

    Liked by 1 person

Leave a reply to sunisanthosh Cancel reply