यह खबर पढ़ कर सभी पक्षियों को बड़ी हैरानी हुई. इंसानों ने रवायत, नियमों को अपने आप पर लागू होते देख बोल पड़े खग – बड़े विचित्र हैं ये ! बिना हमारी कामना जाने हमें क़ैद में रख कर मन बहलाना तो इनका पुराना शग़ल था. पर ये नहीं मालूम था अपने यहाँ के रीत और कुरीति हम पर भी थोप रहें हैं. नर-नारी, नर-मादा के मूल्यों में भी श्रेष्ठता, उच्चता-निम्नता का खेल? इनसे ज़्यादा समझदार तो हम हैं. खुले आसमान में खुला और बंधनविहीन जीवन जीतें हैं.
Month: November 2020
Forgiveness !
“Issue a blanket pardon. Forgive everyone who has ever hurt
you in any way. Forgiveness is a perfectly selfish act. It
sets you free from the past.”
— Brian Tracy

शुभ दीपावली !! Happy Diwali !
शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा ।
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥
Shubham Karoti Kalyaannam-Aarogyam Dhana-Sampadaa |
Shatru-Buddhi-Vinaashaaya Diipa-Jyotir-Namostute ||.

Meaning:
Salutations to the Light of the Lamp! It Brings Auspiciousness, Health and Prosperity. It Destroys Inimical Feelings; Salutations to the Light of the Lamp!

शुभ छोटी दीवाली !
दीपावली के एक दिन पहले नरक चतुर्दशी होती है. जिसे छोटी दीवाली, रूप चौदस और काली चतुर्दशी भी कहा जाता है। माना जाता है कि कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी के दिन विधि-विधान से पूजा करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है।

You must be logged in to post a comment.