हम किसी का हिस्सा बन गए ,
पर सामने वाले ने
जाना हीं नहीं ….
माना हीं नहीं ….
सवालों भरी इस
राह पर
गर ये कहे कि,
मेरे सवालों का
जवाब तुम हो .
तो भी क्या फ़ायदा ?

हम किसी का हिस्सा बन गए ,
पर सामने वाले ने
जाना हीं नहीं ….
माना हीं नहीं ….
सवालों भरी इस
राह पर
गर ये कहे कि,
मेरे सवालों का
जवाब तुम हो .
तो भी क्या फ़ायदा ?

जहन में उमड़े सागर को…शब्दो पर पिरोना
वाह वाह…. पढ़ने पर लगने लगे..जेसे खुद में हिस्सा तो नहीं हूं इस सागर का😊
👌👌
LikeLiked by 1 person
ज़िंदगी में जो रंग देखें हैं , शब्दों में उन्हें लिख कर अच्छा लगता है
हो सकता है तुम हिस्सा हो 😊।
ज़िंदगी की पाठशाला और सिलेबस में बहुत लोगों का हिस्सा होता है . हम इन्हें जीते हैं. कुछ सीखते हैं कुछ सिखाते हैं.
LikeLiked by 1 person
में हिस्सा बनकर सीख रहा हूं आप से
जिस दिन मात्रा बन जाऊंगा… संजोउंगा आपको😊
LikeLiked by 1 person
जो भी लिखना हो ,पहले उसे ख़ूब पढ़ो . जैसे कविता लिखने के लिए सभी की कवितायें पढ़ो . अपने आप ही लिखने लगोगे .
वैसे अभी भी अच्छा लिखते हो .
LikeLiked by 1 person
😊😊😊जरूर
LikeLiked by 1 person
Waah…..chand panktiyon men kitne jajjbaaton ko udhel diya……..umda.
LikeLiked by 1 person
Bahut dhanyvaad Madhusudan. Kerala par likha mera kavita aapko kaisaa lagaa ? Kripyaa apne Buchar jarur dijiyega. Mujhe acchaa lagega.
LikeLiked by 1 person
Maine apdha hai apki wo kavita…….bahut hi achcha likha hai.
LikeLiked by 1 person
Bahut dhanyvaad Madhusudan.
LikeLike