बातों और अनदेखी करनेवाली निगाहों
से भी चोटे लगती है .
दर्द तो ठीक भी हो जाते है ,
पर रह जाती है टीसे और निशान
याद दिलाने के लिए .
पूरी ज़िंदगी लग जाती है
कभी ना मिटने वाले, ऐसे निशान,
मिटाने के लिए .

बातों और अनदेखी करनेवाली निगाहों
से भी चोटे लगती है .
दर्द तो ठीक भी हो जाते है ,
पर रह जाती है टीसे और निशान
याद दिलाने के लिए .
पूरी ज़िंदगी लग जाती है
कभी ना मिटने वाले, ऐसे निशान,
मिटाने के लिए .

यादे हैं
भली भी बुरी भी
कहीं कहीं अधूरी सी
अच्छी प्रस्तुति है आपकी
LikeLiked by 1 person
सभी अपने निशान छोड़ जाती हैं. बहुत आभार नागेश्वर .
LikeLike
रेखा जी,, वास्तविकता को शब्दो में चित्रण 👌👌
दिल की आंधी को…शब्दो से बाह दिया .
LikeLiked by 1 person
आभार जय !
हाँ मैं अक्सर कविताओं में वही लिखने की कोशिश करती हूँ , जो घटानाएँ जीवन में या आसपास में दिखतीं हैं और उसे नाम देती हूँ – ज़िंदगी के रंग 😊
LikeLiked by 1 person
फिल होते है आपके शब्द 😊…
दिल से लिखने वाली बेहतरीन लेखिका..शब्द महसूस हो जाता है रूह को
LikeLiked by 1 person
शुक्रिया !!!! दिल की बातें लिखने से मन भी हल्का हो जाता है और तुम जैसे प्रशंसकों से तारीफ़ भी मिल जाती है . 😊
जानते हो psychology में stress and anxiety से बचने के लिए लिखने का सुझाव दिया जाता है ( कुछ ख़ास तरीक़े से) जिसे morning pages कहते हैं.
LikeLiked by 1 person
😊😊 में आप से सीख रहा हु…..
आप अनुभव से परिपूर्ण है…
#शुभरात्रि
सुबह जब आपकी पलके खुले तो
आपकी पुतलियां महकती मिले😊
LikeLiked by 1 person
ज़िंदगी से सीखो . सबसे बड़ी पाठशाला हैं.
हाँ अनुभव महत्वपूर्ण है , अगर उससे सबक़ लिया जाये .
इतनी प्यारी शुभकामना के लिए तहे/ दिल से आभार . क्या तुमने लिखा है इन्हें ?
शुभरात्रि !!!!
LikeLiked by 1 person
जिंदगी को सिखाते इंसान😊
अनुभव देते रास्ते…
ओर
वो दो लाईन कि पेश आपके चरणों में मेरी तरफ से😊😊
आपकी सरलता, आपकी दिल खूबसूरती महक महक से जहन में अभी आई 😊😊
LikeLiked by 1 person
ये दो लाइनें भी सुंदर हैं. और वो भी ख़ूबसूरत लिखा है . अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर दो. 😊bye n good night.
LikeLiked by 1 person
😊😊 सुप्रभात रेखा जी..🌹
में सारा लिखा हुआ ब्लॉग पर नहीं डालता…थोड़ा बहुत याह डालता हूं बस..
LikeLiked by 1 person
सुप्रभात तो अब नहीं है इसलिए – शुभ सोमवार !
अगर यहाँ डाला हुआ चोरी हो गया तो ? कुछ पंक्तियाँ मैंने कहीं लिख दी तब ?
मैं भी पहले selective थी . अब तो सब पोस्ट कर देती हूँ .
LikeLiked by 1 person
सोमवार का बोलना क्या.. सोमवार का व्रत लगभग करते ही है ..
चोरी हो जाएगा तो, हो जाएगा😊
एनी फ़िक्र न करता में तो,, बस जहन में वो लिख देते हैं…बाकी अपना प्रोफेसनल तो ह नहीं😊
आपका ह तो आप ध्यान रखे
LikeLiked by 1 person
शिव भक्त ? Good,
कोई पंक्ति किसी कविता के साथ अच्छी लगेगी तो तुमसे बता कर डाल दूँगी .
LikeLiked by 1 person
Ya,,,
जरूर 😊
दूसरा कोनसा प्लेटफॉर्म use करती आप सोसल साईड पर?
LikeLiked by 1 person
FB and IndiBlog
पर
LikeLike
Fb इसी नाम से?
LikeLiked by 1 person
Rekha Rani Sahay – fb में है और
Fb page – Rekha’s hindi page है .
इन दोनो पर कम हीं जाती हूँ .
LikeLiked by 1 person
दोनों जगह डन 😊😊👍
LikeLiked by 1 person
😊
LikeLiked by 1 person
में आप से सीखता हु 😊
आप अनुभव से परिपूर्ण है
#शुभरात्रि
सुबह जब आपकी पलके खुले तो
आपकी पुतलियां महकती हो…
LikeLiked by 1 person
शुभ रात्रि और ढेरों शुभकामनाएँ !!!
LikeLike