मनःस्थिति एवं परिस्थिति के बीच असंतुलन से तनाव होता है। तनाव एक द्वन्द है। यह कुछ हद तक सहायक है पर अधिक तनाव मन को अशान्त, अस्थिर एवं शरीर को अस्वस्थ करता हैं। यह हमारी कार्यक्षमता को प्रभावित करता है। कुछ हार्मोन हमें तनाव से बचने में मदद करतें हैं जिसे हैप्पी हार्मोन कहते हैं। तनाव से लङनेवाले हैप्पी हार्मोन को बढ़ाने के सरल तरीके निम्नलिखित हैं –
हैप्पी हार्मोन को बढ़ावा देने के सरल तरीके Natural Ways to Boost Your Happy Hormones ~
- व्यायाम Exercise – शारिरिक व्यायाम हमेशा मानसिक स्वास्थ्य के लिये लाभदायक है। व्यायाम से मन को खुश रखने वाले सेरोटोनिन/serotonin का स्तर मस्तिष्क में बढ़ाता हैं।
- योग, ध्यान Yoga, Meditation – योग, ध्यान मन मस्तिष्क को शांत रखते हैं । गर्म स्नान, योग, ध्यान से तनाव में राहत मिलता है क्योंकि इससे एस्ट्रोजेन, डोपामाइन, सेरोटोनिन, ऑक्सीटोसिन, एंडोर्फिन / Dopamine, Serotonin, Oxytocin, Endorphins, Estrogen स्त्राव होतें हैं ।
- खुश रहिेए Be happy – अपना मन पसंद काम करें। मित्रों के साथ समय बितायें। कॉमेडी , मजेदार सीरीयल देखें, खुल कर हंसाने वाली बातें , संगीत सुनना तनाव कम करतीं हैं। यह आपके हैप्पी हार्मोन डोपामाइन / Dopamine को बढ़ावा देने के सरल प्राकृतिक तरीके है।
- प्रियजनों के साथ समय व्यतीत करना Quality time with family – अपने साथी, अपने बच्चों या अपने पालतू जानवरों के साथ समय बिताते का आनन्द ऑक्सीटोसिन /Oxytocin को बढ़ाता है।
- दूसरों की मदद करना, Helping others – सकारात्मक काम, प्रशंसा, अपने अच्छे से होने की भावना या आत्म संतुष्टि से हमारे न्यूरोट्रांसमीटर मस्तिष्क से डोपामाइन /Dopamine स्त्राव होता है।





Chattushringi (Chattu means four) is a mountain with four peaks. The Chattushringi temple is 90 feet high and 125 feet wide and is a symbol of power and faith.





You must be logged in to post a comment.