चैत्र नवरात्र से वैदिक नववर्ष की शुरूआत होती है। 18 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है. इसी के साथ 18 मार्च को ही हिंदू नव वर्ष की भी शुरुआत हो रही है। इस तिथि को काफी पवित्र माना जाता है। कहते हैं युगों में प्रथम सत्ययुग की शुरुआत इसी तिथि से ही हुई थी.
क्यों मनाया जाता है हिंदू नववर्ष – चैत्र का महीना भारतीय कैलंडर के हिसाब से साल का पहला महीना होता है। पौराणिक मान्यता है कि चैत्र नवरात्रि के पहले दिन ही आदिशक्ति प्रकट हुईं थी. आदिशक्ति के कहने पर ही ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना करनी शुरू की थी। यही कारण है कि चैत्र शुक्ल के पहले दिन को हिंदू नववर्ष के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन हुई पंचाग की भी रचना हुई थी।
नव वर्ष तथा नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
LikeLiked by 1 person
बहुत आभार !!
LikeLiked by 1 person
Thanks a lot 🙂
LikeLike
Same to u mam
LikeLiked by 1 person
Thanks a lot 🙂 Daneel
LikeLiked by 1 person
Welcome mam
LikeLike
🙂
LikeLiked by 1 person