The divine, eternal, and spiritual love – Krishna went to Radha to bid his farewell before leaving Vrindavan. They spent a few minutes without a word. They knew each other’s feelings. Words had little meaning to convey their love.
कान्हा ने राधा से पूछा, कहाँ है तु खोई-खोई?
क्यों तु लग रही है रोई-रोई ?
राधा ने कहा —
कुछ रिश्ते भावनाअों -एहसासों मे ङूबे होते हैं।
इसलिए निर्दोष होते हैं …
सुंदर होते हैं……
मैंने जितना तुम्हें खोजा,
जितना अधिक जाना,
उतना अौर पाना चाहा, पर पाया नहीं !
कान्हा ने कहा – इसलिये क्योकिं,
अपने दिल में तो तुने झाँका हीं नहीं……
हर मंदिर में तु ही तो होती है मेरे साथ।
राधा-कृष्ण के आध्यात्मिक रिश्ता अौर अलौकिक प्रेम की अनेकों कहानियाँ है। वृंदावन छोङने से पहले कान्हा, राधा से मिले। पर दोनों कुछ नहीं बोल रहे थे, बस चुप थे। पर मौन की भी अपनी एक भाषा होती है।
Radhe Radhe!
LikeLiked by 1 person
😊😊
LikeLike
Beautifuli lines👌
LikeLiked by 1 person
Thank you 😊
LikeLike
Welcome mam😊
LikeLiked by 1 person
खामोशी बहुत कुछ कह देती हैं दी। तभी तो दी lyrics भी लिखी गईं हैं — ” खामोशिया अल्फाज हैं। सुनने तो आओ जरा।”
LikeLiked by 1 person
हाँ , मौन समझा जाये तो उसमे बहुत कुछ सुना जा सकता है.
LikeLiked by 1 person
सही कहा दी।
LikeLiked by 1 person
पर हम जिंदगी के उलझनों से हट कर शांति से समझे तभी यह सम्भव है पवन. जो बड़ा कठिन होता है.
LikeLiked by 1 person
हम मानते हैं दी की यह कर पाना थोडा कठिन अवश्य है।
LikeLiked by 1 person
🙏
LikeLiked by 1 person
Thank you 😊
LikeLiked by 1 person