In Greek mythology, phoenix is a long-lived bird that is cyclically regenerated or reborn. Associated with the Sun, a phoenix obtains new life by arising from the ashes . may symbolize renewal
फ़ीनिक्स एक बेहद रंगीन पक्षी होता है । जिस की चर्चा प्राचीन मिथकों व दंतकथाओं में पाया जाता है। माना जाता है कि वह मर कर भी राख से पुनः जी उठता है।
एक लड़की भीगी आंखों वाली।
उसकी भीगी आंखें जैसे,
अोस भरी भीगी रातें हो।
थोड़ी जिद्दी, थोङी हैरान-परेशान,
माया पंछी की तरह मायावी।
लड़ती झगड़ती दुनिया की अनुचित बातों से,
फिनिक्स
की तरह हर बार फिर से उठ जाती
पता नहीं कहां से वह शक्ति लाती
कितनी बार राख से पुनर्जन्म लेने की काबलियत है उसकी?
हर बार, हर बार………..पर कितनी बार……..?
कौन जाने कितनी बार??????????
Images from internet.

You must be logged in to post a comment.