Language is not a barrier but a medium of expression.
भाषा बाधा नहीं, अभिव्यक्ति है।
वैश्विक होती दुनिया के सिमटने से,
एक -दूसरे से बातचीत करने के लिये
एक आम माध्यम तो चाहिये।
कभी
एक समय था जब अँग्रजी राज में सूरज डूबता नहीं था।
तभी से उनकी भाषा ने भी राज किया।
अँग्रेज तो चले गये,
पर अगर आज भी हम उनकी भाषा की गुलामी
करते हैं , तब यह हमारी कमजोरी है।
क्योंकि
भाषा कोई भी हो, चमक बोलनेवाले में होती है।
मातृभाषा से ज्यादा मधुर कुछ भी नहीं ।
भाषा बाधा नहीं, अभिव्यक्ति है !!!!!
शब्दार्थ / word meaning
अभिव्यक्ति – medium of expression.
वैश्विक-global.
आम – common.

IndiSpire Topic –
Does speaking well in English add a sparkle to the personality of a person? If ‘yes’, then do you feel it is right? Share your views. #EnglishAttacks

रेखा जी, सही कहा आपने, भाषा कभी भी बाधा नहीं हो सकती। सुंदर प्रस्तुति।
LikeLiked by 1 person
भाषा को मान-सम्मान से जोङ कर देखने के बदले, हम इसे आदान-प्रदान का माध्यम मानें तो ज्यादा सही होगा। कविता पसंद करने के लिये धन्यवाद ज्योति जी।
LikeLike
Angrezi me zaroor baat kare kyunki agar koi humara bhasha nahi jaanta ho to unko apni baatein samjhane me asaani hogi. Parantu maatru bhasha ko na bhoole aur na kam samjhe.. Jaise aapne kaha us se madhur aur kaunsi ho sakti hain
LikeLiked by 1 person
हर भाषा का सम्मान करना चाहिये। तभी लोग हमारी भाषा का सम्मान करेगें। सच यही है कि अपनी भाषा सुनने अौर बोलने के सुख का अहसास अलग हीं होता है।
LikeLiked by 1 person
Sahi kaha aapne.. Aur use apnepan ka ehsaas bhi hota hain
LikeLike
कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें कहने के लिए हमें कोई भाषा जानने के जरूर नहीं होती….
LikeLiked by 1 person
हाँ, बहुत से सम्बनध अौर बातें भाषा से ऊपर होतीं हैं।
LikeLike
bilkul sach!
LikeLiked by 1 person
dhanyvad Amit ji.
LikeLike
‘भाषा कोई भी हो, चमक बोलने वाले में होती है’ । बिलकुल ठीक कहा रेखा जी आपने ।
LikeLiked by 1 person
धन्यवाद जितेंद्र जी. हमारे विविधता भरे देश में ढेर सी भाषायें बोली जाती है. फ़िर किसी भाषा को कम या ज्यादा महत्व देना उचित है क्या?
LikeLike
और चन्दन दास की गाई हुई एक सुंदर ग़ज़ल के बोल हैं – ‘ मैं चुप था तो चलती हवा रुक गई, जुबान सब समझते हैं जज़्बात की’ ।
LikeLiked by 2 people
वाह !! बहुत खूब. हाँ, मौन की अपनी ज़बान होती है.
LikeLike
Good
LikeLiked by 2 people
Thanks Sarita. 😊😊
LikeLiked by 1 person
Sahi kaha aapne 🙂
LikeLiked by 1 person
Bahut dhanyvaad. 😊
LikeLiked by 1 person
बात सही है पर हमारे देश के लोगो की मानसिकता बदल चुकी है इसलिए अंग्रेजी बोलने वाले को ज्यादा ज्ञानी समझा जाता है । नकल करते करते हम अपनी ही भाषा को महत्वहीन मानने लगे हैं ।
LikeLiked by 1 person
कुछ हद तक आपकी बात सही है. पर जो वास्तव में विद्वान है और अँग्रेजी के जानकार है , वे सभी भाषा को समान इज्जत देते है.
LikeLiked by 1 person
हर भाषा और उसका साहित्य अच्छा है हमें उनसे अपना ज्ञानवर्धन करते हुए अपनी भाषा और साहित्य की उन्नति हेतु विशेष प्रयत्न करना चाहिए ।
LikeLiked by 2 people
बिलकुल सही. मेरे ख़याल में, नई भाषायें ज़रूर सीखना चहिये. नई भाषायें सीखना दिमागी कसरत ( Brain exercise ) का काम करता है. पर अपनी मातृ भाषा का सम्मान ज़रूर करना चाहिये. 😊😊
LikeLike
“भाषा कोई भी हो, चमक बोलने वाले में होती है” । बात तो सही है। और ये चमक लाने के लिए भी अपने संस्कारों और अपने व्यक्तित्व पर काम करना आवश्यक है। भाषा और संस्कृति का जो गहरा सम्बन्ध है उसे समझना भी अति आवश्यक है।
LikeLiked by 1 person
आपकी बातें बहुत अच्छी लगी. बोलने वाले को अगर अपनी भाषा पर अच्छी पकड़ हो तब वह कोई भी भाषा प्रभावशाली ढंग से बोल सकता है. अँग्रेजी का लाभ यह है कि यह पूरे विश्व में बोली जाती है.
LikeLiked by 1 person
very right
LikeLiked by 2 people
Thank you.😊
LikeLike
very true.
LikeLiked by 2 people
Thank you.
LikeLike
what is the meaning of – “अँग्रजी राज में सूरज डूबता नहीं था”
LikeLiked by 1 person
“अँग्रजी राज में सूरज डूबता नहीं था ” इसका तत्पर्य है , 1946 तक सैद्धान्तिक रूप से भारत ब्रितानी रियासत माना जाता था। कभी सम्पूर्ण भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश, बर्मा, सिंगापुर ब्रितानी ताज के अधिन थे और वहाँ मुद्रा के रूप में रुपया काम में लाया जाता था। इस विस्तृत राज में वास्तव में कहीं ना कहीं सूरज उदित रहता था।
LikeLike
मस्त
LikeLiked by 1 person
धन्यवाद 😊😊
LikeLiked by 1 person
kya khub likha hai…
LikeLiked by 1 person
हौसला बढ़ाने के लिये धन्यवाद अमित . 😊
LikeLike
यह एक बहुत बडा प्रश्न है जिसका सही-सही उत्तर शायद किसी के पास नहीं है । इस प्रकार के विचार-विमर्श मात्र हिन्दी ही नहीं, अपितु बंगाली, मराठी और गुजराती में भी देखे हैं । आश्चर्य कि बात है कि इस दिशा में कदम मात्र एक नई पत्रिका, एक नई समिति स्थापित करके समाप्त हो जाते हैं । किसी विषय या वस्तु पर गर्व होने के लिए कारण होना चाहिए । समकालीन हिन्दी साहित्य (व्यापक अर्थ में) की हालत बहुत ही खराब है । गत एक वर्ष से सभी साहित्यिक पत्रिकाओं का अनुसरण कर रहा हूँ, हिन्दी पत्रिकाएँ अन्य भाषाओं की तुलना में कहीं भी खडी नहीं होतीं । बहुत बुरा लगता है । इसके अतिरिक्त आप अखबारों का भी उदाहरण ले सकती हैं – अन्य भाषाओं, विशेषकर अंग्रेजी के अखबारों से तुलना करके देखिए । इस दिशा में गुणवत्ता सुधारने के अतिरिक्त अन्य कोई उपाय मेरी समझ में तो नहीं है । इसके अतिरिक्त नौकरी और कैरियर तो है ही । सभी कंपनियाँ अंग्रेजी पर जोर देती हैं क्योंकि इससे उनकी पहुँच अधिक विस्तृत हो सकती है । विज्ञान और तकनीक के क्षेत्रों की कहानी अलग ।
अंग्रेजी के विषय में एक-दो बातें जोडूँगा । यहाँ केवल उपनिवेशवाद ही नहीं, बल्कि राजनीति, कूटनीति, भाषा-ज्ञान आदि की भी भूमिका थी । विश्व-युद्धों के दौरान जर्मन-भाषी वैज्ञानिकों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया था । विश्व-युद्ध समाप्त होने पर व्यापक पैमाने पर दूसरी भाषाओं, विशेषकर रूसी, से अनुवाद का कार्य किया गया (आप समझ सकती हैं, क्यों) । यह कार्यक्रम अब भी जारी है, तथा दूसरी भाषाओं में भी अपनाया गया है । अन्य भाषाओं के साहित्य का तुरन्त अंग्रेजी अनुवाद उपलब्ध हो जाता है ।
इस विषय पर लिखने के लिए तो बहुत कुछ है । बाकी फिर कभी . . .
LikeLiked by 1 person
आपकी बातों से स्पष्ट है कि आपने इस विषय पर गहरी चिंतन मनन की है. यह बात मुझे अच्छी लगी.
मेरे ख़याल में किसी भाषा का व्यापक प्रयोग उसके विस्तार पर निर्भर करता है. अँग्रेज राज़ के लम्बे चौड़े विस्तार के कारण यह वैश्विक हो गया. जैसा आपने लिखा है कूटनीति , राजनीति आदि का भी प्रभाव रहा है. आज अँग्रेजी ज्ञान इसलिये भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हमारे बहुभाषी देश में व विश्व में यह किसी अन्य भाषा से ज्यादा बोली /पसंद की जाती है. आज के प्रतिस्पर्धा वाले युग में परिवर्तन को रोकना ( change resistance ) व्यर्थ है.
हाँ , हिन्दी या अपनी किसी भाषा को बनाये रखने के लिये हम सबों का प्रयास जारी रखना ज़रूरी है. संस्कृत कुछ वर्षों पूर्व मृतप्राय ( dying language ) कही जाने लगी थी. आज देश विदेश में हमारी देव भाषा संस्कृत के महत्वपूर्ण शोध बता रहे है की यह वैज्ञानिक और प्रभावशाली है.
विभिन्न भाषाओं के बुरे हाल का एक कारण छपाई जगत (print industry ) का धीरे धीरे कम होते जाना भी है.
LikeLiked by 1 person
Yes I believe so.
LikeLiked by 1 person
Thank you for reading 😊😊
LikeLiked by 1 person
It’s a pleasure dear.
LikeLiked by 1 person
Keep blogging. 😊😊
LikeLiked by 1 person
Thank you dear.
LikeLiked by 1 person
😊😊
LikeLiked by 1 person
This poetry is based on indispire topic. Thanks.
LikeLiked by 1 person