ज़िंदगी में लोंग आते हैं सबक़ बन कर।
फ़र्क़ यह है कि किस का असर कैसा है?
वे तराश कर जातें या तोड़ कर ?
पर तय है एक बात ,
चोट करने वाले भी टूटा करते हैं।
हथौडिया छेनियाँ भी टूटा करतीं है।
Image – Aneesh

Image – Aneesh
हर हँसी के पीछे छुपी एक ना एक कहानी होती है।
कुछ बेमानी,
कुछ जानी या
अनजानी होती है।
कुछ मोनालिसा सी रहस्यमय पहेली होती है।
कुछ ख़ुशियों भरी और
कुछ के पीछे छुपी आँसुओं की कहानी होती है.
चाहे कहो इसे मनोविज्ञान या विज्ञान में जेलोटोलॉजी
पर यह तय है कि हर हँसी पैग़ाम होती है ख़ुशियों की
अौर गम भुला,
सीखा देती है, जिंदगी में मुस्कुराने की।
गैर मुकम्मल सी इस जिंदगी में समय अौर हालात तय करते हैं
सब अपने हैं !!
या
कोई अपना नहीं है !!
word meaning –
गैर मुकम्मल – Non-perfect
You must be logged in to post a comment.