इन्सानियत

वो कौन इन्सान है

जो इंसानों को बेचते है?

वो कौन इंसान है

जो इंसानों को खरीदते है?

रूहें नीलाम हों,

और ज़माना ख़ामोश?

और दुनिया इन्सानियत के कशीदे …

दर्स पढ़ाने में लगी है?

संभल, बाज़ार-ए-वजूद के

इन तिजारती सौदागरों से

NEWS- Police uncover baby factory involved in child sale in Ondo, Nigeria. https://www.premiumtimesng.com/regional/ssouth-west/830922-police-uncover-baby-factory-involved-in-child-sale-in-ondo.html

नाइजीरिया में “बेबी फैक्ट्रियों” में अवैध रूप से गर्भवती लड़कियों को रखकर उनके बच्चों को बेचा जा रहा है।

लड़ाई जारी है

वो!!

नेमतों से नवाज़ा

बेमुरव्वत दुनिया

ख़ुद को

दिए और रोशनी

Lamps and Light

Many, many lamps were lit,

Yet the darkness did not fade.

When a single light of the soul was kindled,

The whole world became radiant.

Wishing you a heartfelt Happy Diwali!

रूहानी मोहब्बत

सज्दा

कैलेंडर कई बदल जाते है।

पर कुछ तारीख़ें दिल में ठहर जाती है।

वक़्त आगे बढ़ जाता है।

पर रूह उसी मुक़ाम

सज्दा करती रह जाती है।

(12 Oct- Remembering my husband on his death anniversary!)

हिंदी पाठकों के लिए सुनहरा अवसर!

अगर आप हिन्दी पढ़ने के शौकीन हैं, तो आपके लिए खुशख़बरी है! हिन्दी की एक साहित्यिक पत्रिका प्रतिज्ञान गले दो दिनों के लिए ऑनलाइन निःशुल्क उपलब्ध है।

इसमें प्रकाशित सुंदर लेख और कविताएँ आप बिना किसी शुल्क के पढ़ सकते हैं।

कृपया इसे अवश्य पढ़ें और अपना मूल्यवान फ़ीडबैक साझा करें।

We are running a free promotion for Pratigyan for 2 days!! To read please click on the given link.

https://www.amazon.in/dp/B0FT2PZBM6