ज़िंदगी का आईना

ज़िंदगी वह आईना है,

जिसमें अक्स

पल पल बदलता है।

इसलिए वही करो

जो देख सको। 

खामोशियाँ

दिल पर लगे चोट,
अक्सर खामोशियों
के घाव दे जातें हैं।