कोरोना से संघर्षरत हिंदुस्तान

Don’t shoot them with your camera !

Rate this:

यह कोरोना से थका-हारा, संघर्षरत हिंदुस्तान है।

मैदाने-जंग या फ़ोटोग्राफ़ी कॉम्पटिशन  नहीं!

गिद्ध और नन्ही  बच्ची की तस्वीर से

पुलित्ज़र पुरस्कार जीतने वाला

रॉबर्ट हेडली भी अपने अपराध बोध से जीत नहीं पाया।

सोंचो वास्तव में गिद्ध कौन है?

 

यहाँ सब ने किसी ना किसी को खोया है।

मदद करो!

पेश आओ  सहानुभूति और हमदर्दी से।

 

6 thoughts on “कोरोना से संघर्षरत हिंदुस्तान

  1. सहानुभूति और हमदर्दी हम भुला बैठे है
    इसलिए तो आज यह दिन देख बैठे है
    जड़ों को काट कर छाँव खोज रहे हैं
    क्या कहूँ मैं और किससे कहूँ मैं
    गलती मेरी ही है
    इसलिए तो मौन हूँ
    और आँखों से आँसू छलके है

    Liked by 2 people

Leave a reply to Love Alone Cancel reply